फरीदाबाद । रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। इसके लिए दूर रहने वाली बहनों ने अपने भाइयों को राखी भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि बारिश के मौसम में समस्या होती है कि उनका भेजा हुआ समान भीग जाता है। ऐसे में रक्षाबंधन में राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग वाटरप्रूफ लिफाफे की बिक्री कर रहा है। जिससे बारिश में बहनों की ओर से भेजी जाने वाली राखी खराब ना हो सके। इसके माध्यम से दूरदराज रहने वाले भाइयों को बहनें वाटरप्रूफ लिफाफे में राखी सुरक्षित भेज सकेगी।
वाटरप्रूफ लिफाफे की कीमत मात्र 10 रुपए
वहीं बल्लभगढ़ डाक विभाग के अधिकारी रविंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राखी के लिए विशेष तैयारी की है। उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार रक्षाबंधन डाक विभाग की ओर से ज्यादा खास होगा क्योंकि इस बार राखी वाटरप्रूफ कब्र में भेजी जाएगी ताकि बहन और भाई के रिश्ते के बीच में किसी प्रकार का कोई अवरोध पैदा ना हो। वाटरप्रूफ लिफाफे की कीमत 10 रुपए रखी गई है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।