महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के गांव देवास में बीती रात को 2 मकानों में चोरी हो गई। चोर सोने चांदी के आभूषणों सहित 68 हजार रुपए कैश भी लग गए। जिन कमरों में परिवार के सदस्य सो रहे थे, उनके दरवाजे बाहर से बंद कर बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों की तस्वीर घर के नजदीक मेन सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसमें एक के पास पिस्तौल जैसा हथियार भी दिख रहा है। पुलिस ने धारा 457, 380 IPC के तहत मामला दर्ज किया।
गांव देवास निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 22 अगस्त की रात करीब 12:30 से सुबह 3:30 बजे के बीच उसके व उसका बड़ा भाई सत्येंद्र कुमार के घर चोरी हो गई। उसके भाई सत्येंद्र कुमार के घर पर उसके पिता अमर सिंह व उसकी मां बिमला देवी सोए हुए थे। दूसरे मकान में वह अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। चोरों ने जहां मेरा पिताजी सोया हुआ था उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया।
चोरों द्वारा खंगाली गई अलमारी।
चोरों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर उसमें से उसमें रखा सामान सोने की चेन, सोने के 2 जोडी टॉप्स, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चूड़ी, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब, 10 जोडी चांदी की चुटकी, चांदी का हार और नकद 40 हजार रुपए चुरा लिए। इसके साथ ही जितेंद्र के घर से चोरों ने दो कमरे का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे 1 जोडी सोने के टॉप्स, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब व 28 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
पर्स से निकाल ले गए कैश-जेवर।
लगभग 3:30 बजे उसका पिता अमर सिंह पानी पीने के लिए उठा। जब वह दरवाजा खोलने लगा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। तब उसने फोन करके उसे (जितेंद्र) को बुलाया वह अपने मकान में सो रहा था। जब उसने जाकर दरवाजा खोला तब इस चोरी का पता लगा। तब उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल किया पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंचकर मौका मोबाइल न किया। चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर हमारा समाज दिलवाया जाए।
चोरी के बाद खुली पड़ी अलमारी।
आर्मी में है बड़ा भाई, 21 को ही गया था ड्यूटी
पीड़ित ने बताया कि उसका बड़ा भाई सत्येंद्र कुमार इंडियन आर्मी में नौकरी करता है। वह 21 अगस्त को अपनी ड्यूटी पर गया था। जब उसे चोरी के बारे में पता चला तो वह प्रयागराज से वापस घर आ रहा है। उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ सीकर में है जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उसका पिताजी अपने बड़े बेटे के मकान में रात्रि को सोता है।