महेंद्रगढ़ , विनीत पंसारी । राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में भारत विकास परिषद की तरफ से एनीमिया मुक्त कैंप लगाया गया जिसमें 97 लड़कियों में एनीमिया की जांच की गई और हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए आहार पर भी चर्चा की गई। पांच लड़कियों में हीमोग्लोबिन की मात्रा 5 ग्राम से भी कम पाई गई जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में संपर्क करने की सलाह दी गई।
भाविप की महिला संयोजिका रीना बंटी ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिला समानता दिवस के अवसर भारत विकास परिषद ने महिलाओं के लिए इस कैंप का आयोजन किया है। इस कैंप में हीमोग्लोबिन जांच के लिए सिविल अस्पताल महेंद्रगढ़ की टीम ने सहयोग किया। जांच कैंप के दौरान सभी लड़कियों को फल भी वितरित किए गए ।

इस कैंप में जिला संयोजक भरत खुराना ने सिविल अस्पताल महेंद्रगढ़ के सीएमओ डॉक्टर मोनू यादव तथा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संजय जोशी का भी विशेष आभार व्यक्त किया। भाविप के कोषाध्यक्ष संजय माधोगढ़िया ने बताया कि भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सामाजिक कार्य करते रहना है। इस कैंप में उमा खुराना, सुनैना माधोगढ़िया और रामगोपाल मित्तल भी उपस्थित रहे ।
इस कैंप की सफलता का मुख्य श्रेय कॉलेज प्राध्यापिका श्रीमती ज्योति शर्मा, रितु मैडम तथा सुमन मैडम को दिया गया । सभी सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर शाखा के पदाधिकारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन जन गण मन के साथ भारत माता के जयकारो से हुआ।