महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ में वीर योद्धा राव बालकिशन की मूर्तियां स्थापित करवाने हेतु सर्व समाज मंच के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम गोमला ने नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी व वाइस चेयरमैन मंजु कौशिक से मुलाकात कर जगह निर्धारित करने की मांग की ।
एक पत्र द्वारा मांग करते हुए राधेश्याम गोमला ने बताया कि “शेर बच्चा शेर बहादुर, अमीर-उल-अमरा व राव बहादुर” उपाधियां पाने वाले राव बालकिशन ने 1739 में करनाल में नादिरशाह से अदम्य शौर्य के साथ लड़ते हुए शहादत दी थी । उनके उस अदम्य शौर्यपूर्ण बलिदान के ईनाम-स्वरूप उन्हें मरणोपरांत दिल्ली सल्तनत द्वारा ” राव बहादुर” की उपाधि प्रदान की थी , जो राव बालकिशन के भाई और रेवाड़ी के शासक गुजरमल को दी गई थी । तत्पश्चात उसी राव-बहादुर उपाधि का उपयोग रेवाड़ी रियासत के सभी गद्दीनशीन शासक करते आ रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि कालांतर में यदुवंशी अहीर कुल वंशज राव बालकिशन को मिली उपाधि का उपयोग सम्मानस्वरूप अहीर कौम के अधिकतर लोग करने लगे जो आज भी सम्मान प्रतीक प्रयोग की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि राव एक सम्मान की उपाधि है जो सम्पूर्ण अहीर कौम को राव बालकिशन ने अपने बलिदान से दिया । जिस महान वीर योद्धा के बलिदान से पूरी अहीर कौम सम्मान प्राप्त कर रही है हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम उस वीर को भी सम्मान प्रदान करें । और जगह जगह उनकी स्मृति स्वरूप मूर्तियां स्थापित कर हम यह सम्मान दे सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि राव बालकिशन को उचित सम्मान दिलवाने हेतु चलाए जा रहे इस अभियान की कड़ी में आज नगरपालिका महेंद्रगढ़ से यह पहल शुरू की है ।
उन्होंने बताया कि चेयरमैन रमेश सैनी व वाइस चेयरमैन मंजु कौशिक ने इस अभियान का स्वागत करते हुए नगर पालिका सदस्यों से सहमति बनवाकर नगर में दो स्थान निर्धारित करने का आश्वासन दिया ।
उन्होंने कहा कि जो नेता अपने नाम के साथ राव लिखकर सम्मान प्राप्त कर रहे हैं उन्हें चाहिए कि वे आगे आकर उस महान शख्सियत को सम्मान देकर अपना कुछ दायित्व निभाएं ।
इस अवसर पर उनके साथ माजरा गांव से सरपंच-पति और हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार व देवनगर के सरपंच कृष्ण कुमार थे ।