इतिहास सदा विजेता द्वारा ही लिखा जाता है : सत्यव्रत शास्त्री

महेंद्रगढ़ । सांस्कृतिक अहीरवाल की महेंद्रगढ़ इकाई द्वारा यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में लेखन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक अहीरवाल के निदेशक सत्यव्रत शास्त्री यादव सभा के प्रधान अभयराम यादव महेंद्र देवनगर ओम प्रकाश सुरेंद्र सिंह ब्रह्मदेव आर्य सतीश यादव ने दीप प्रज्वलित शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता सत्यव्रत शास्त्री ने कहा कि अपने गौरवपूर्ण इतिहास को जानना और लिखना दोनों ही महत्वपूर्ण है । इसके साथ-साथ समाज हित में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करना सबसे बड़ा कार्य इस अवसर पर जिन्होंने अपने-अपने गांव में सर्व समाज के लोगों के साथ मिलकर के अपने गांव का इतिहास लिखने का कार्य किया है । यह आने वाले समय में नई पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा उन्होंने बताया सांस्कृतिक अहीरवाल संगठन देहात के व्यक्तियों के साथ मिलकर के ढाई हजार गांव पर शोध और आत्म इतिहास संकलन करने का कार्य कर रहा है । अभी तक लगभग 1195 गांवो इतिहास लिखने का कार्य पूर्ण हो चुका है ।

उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा आने वाले समय में आप भी अपने आसपास के व्यक्तियों का सहयोग करने का संकल्प ले इसके साथ एक प्रश्न उत्तर पुस्तिका का निर्माण किया जा रहा है । जिसमें पूरे अहिरवार क्षेत्र की साढे 300 से अधिक जानकारियां प्रश्नों के माध्यम से दी गई है । इस पुस्तक के माध्यम से स्कूल कॉलेज में विद्यार्थियों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ।

महेंद्रगढ़ इकाई के 49 गांवो के इतिहास लिखने वाले लोगों को सम्मानित किया गया आने वाले समय में शैक्षणिक संस्थाओं के साथ मिलकर के इस पर शोध कार्य से लेकर पीएचडी तक के कार्य की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि विलुप्त होती संस्कृति को जागृत करना ही सांस्कृतिक अहीरवाल का मुख्य कार्य है । आज की इस कार्यक्रम इस क्षेत्र के लिए नए आयाम स्थापित करेगा और आने वाली पीढ़ियां जब इतिहास को जानने का प्रयास करेंगे । तब आप गूगल से और सोशल मीडिया के माध्यम से संपूर्ण इतिहास इतिहास आपके सामने होगा उन्होंने नसीबपुर युद्ध पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज तक भारत के इतिहास में इतना बड़ा युद्ध कहीं नहीं लड़ा गया लेकिन इतिहास में उचित जगह ने मिलने के कारण युद्ध में लड़ाई वीर सैनिकों की गाथा सीमित होती चली गई उन सबको आपके माध्यम से मुख्य धारा मिलकर के लोगों कार्य करते हुए अपने गौरव को बढ़ाने का कार्य करेंगे ।

इस अवसर पर मंच संचालन पवन खैरवाल ने करते हुए सभी गांवों के गौरवपूर्ण इतिहास लिखने वालों का स्वागत और अभिनंदन किया । यादव सभा के प्रधान अभराम यादव ने कहा इस कार्य में हर संभव मदद करने के साथ-साथ उन्होंने कहा कि यह आने वाली पीढियां के लिए प्रेरणा के साथ अपने इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा ।

इस अवसर पर अनेक गांवों के गणमान्य व्यक्ति सहित सम्मानित होने वाले 121 व्यक्ति उपस्थित थे । मुकेश सरपंच खातीवास कृष्ण सरपंच धर्मेंद्र मास्टर विजयपाल आर्य कमांडो वीरेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह चिरंजी खैरोली राजेंद्र मेघनवास सचिन बैरावास देवेंद्र रिवासा महेंद्र सुरजनवास सहित लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply