रेवाड़ी में बुजुर्ग की हत्या : चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा मिला, कुल्हाड़ी से सिर पर हमला

रेवाड़ी । रेवाड़ी में एक बुजुर्ग व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। उसका शव घर के पास ही पशुबाड़े में चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा मिला है। उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस के अलावा CIA टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस टीमें शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे से सटे गांव काठूवास निवासी रतीराम (56) रोजाना की तरह बीती रात भी अपने घर के पास ही पशुबाड़े में सोए हुए थे। रात के वक्त किसी अज्ञात शख्स ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। रतीराम के सिर और गर्दन से वार किए गए। सुबह देर तक जब रतीराम घर के अंदर नहीं आए तो परिजन पशुबाड़े में पहुंचे।

खून से लथपथ पड़ा मिला शव

परिजन जब पशुबाड़े में पहुंचे तो चारपाई पर रतीराम खून से लथपथ पड़े हुए थे। उनकी गर्दन और सिर में गहरी चोट के निशान मिले है। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस के अलावा सीआईए व पुलिस के उच्च अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply