- बीयर खरीदते वक्त शातिर ने देखा पासवर्ड, फोन लेकर साढ़े 81 हजार ट्रांसफर किए
रेवाड़ी । रेवाड़ी में एक BSF के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ साढ़े 81 हजार रुपए की ठगी हो गई। उसने शराब ठेके से बीयर खरीदी थी। फोन-पे के जरिए पैसे ट्रांसफर करते वक्त पीछे खड़े शातिर व्यक्ति ने पासवर्ड देख लिया। इसके बाद कॉल करने के बहाने फोन मांगा और फिर किसी अन्य व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
गांव खोरी निवासी अनिल कुमार BSF की मेडिकल यूनिट से रिटायर्ड कर्मचारी है। वे किसी काम से रेवाड़ी शहर में आए हुए थे। अनिल कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के पास शराब ठेके से उन्होंने बीयर खरीदी थी। बीयर के पैसे उन्होंने फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर किए थे। तभी पीछे खड़े एक शातिर व्यक्ति ने पैसे ट्रांसफर करते वक्त उनके पासवर्ड देख लिए।
कॉल करने के बहाने मांगा फोन
अनिल कुमार ने बताया कि शातिर शख्स ने पासवर्ड देखने के बाद उससे कॉल करने के बहाने फोन मांगा। उसने उसकी मदद करते हुए फोन दे दिया। शातिर ने मौका मिलते ही दो बार में किसी अन्य शख्स के अकाउंट में फोन-पे के माध्यम से उसके अकाउंट से साढ़े 81 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। शातिर व्यक्ति ठगी करने के बाद आसानी से निकल गया। बाद में जब अनिल कुमार के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया तो उसे ठगी का पता चला।
पुलिस ने दर्ज की FIR
अनिल कुमार ने बैंक से डिटेल निकलवाई और जिसके खाते में पैसे ट्रांसफर हुए उसकी जानकारी जुटाने के बाद मॉडल टाउन थाना पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है, जिससे शातिर व्यक्ति की पता लगाया जा सके। फिलहाल आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है।