- 80530-03400 पर कर सकते हैं कॉल
पंचकुला । विदेश भेजने के नाम पर कई अवैध ट्रेवल एजेंट और एजेंसियां लोगों को लूट रही हैं। विदेश भेजने के नाम पर जंगलों में मरने के लिए छोड़ रहे हैं। कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। एजुकेशन, रोजगार और अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वालों को पकड़ने के लिए कार्रवाई हो रही है। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि अवैध ट्रेवल एजेंट और एजेंसियों से सावधान रहें। सरकार की ओर से कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 80530-03400 जारी किया गया है।
सपने दिखाकर दूसरे देशों में फंसा देते हैं एजेंट डीसी ने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट रजिस्टर्ड नहीं होते। ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ये एजेंट और एजेंसी विदेश जाने के व्यक्ति को टारगेट कर देश के बजाय किसी अन्य देश और जगहों पर भेज देते हैं।
ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट और एजेंसियों की सूची जारी की हुई है। इसकी जानकारी emigrate.gov.in के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।