करोड़ों खर्च करने के बाद भी शहर के बाजार एवं गली मोहल्ले नहीं हो रहे रोशन

महेंद्रगढ़ । प्रशासन की ओर से करोड़ों खर्च करने के बाद भी शहर के बाजार एवं गली मोहल्ले रोशन नहीं हो पा रहे हैं। शहर में अधिकतर लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। लोगों के साथ रात में लूट और घरों में चोरी का भय बना रहता है।

शहर के मुख्य बाजारों में से एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अंधेरे में डूबा हुआ है। इसमें अलग-अलग चार फेज बने हुए हैं, जिसमें लगभग 350 दुकानें और शोरूम बने हुए हैं। अमर उजाला टीम ने रात 8.20 पर शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स की पड़ताल की। फेस नंबर 1 में लगभग 60 दुकानें है, लेकिन यहां पर नगरपालिका द्वारा केवल एक ही हाईमास्ट लगाई हुई है, जो 2-3 दुकानों पर ही रोशनी होती है। फेस 4 और फेस पांच में एक भी स्ट्रीट लाइटें नहीं है, जबकि दोनों फेजों में 129 दुकानें हैं। दुकानदारों ने अपने खर्चे से लाइट का प्रबंध किया हुआ। शॉपिंग काॅम्प्लेक्स स्थित अग्रसेन चौक से 100 मीटर दूरी तक एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है। इसके कारण वहां पर अधिक अंधेरा छाया रहता है। लोगों को लूट का भय बना रहता है।

बालाजी चौक से अनाज मंडी तक नहीं चलती लाइट

टीम ने 8.40 बजे बालाजी चौक से अनाज मंडी तक दौरा किया। इधर लगभग 40 प्रतिशत लाइटें खराब पड़ी हैं। नागरिक अस्पताल 200 मीटर दूरी पर भी एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण काफी अंधेरा छाया रहता है। इससे पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह जब लोग 4 बजे रेलवे स्टेशन पर जाते हैं तो वहां पर अंधेरा रहता है।
इन बाजारों में भी बंद पड़ी हैं स्ट्रीट लाइट
टीम ने रात को माजरा चुंगी से मसानी चौक, मसानी चौक से परशुराम चौक, 11 हट्टा बाजार, सैनीपुरा, काॅलेज रोड, कैंची मोड़ तक अधिकतर लाइटें खराब पड़ी हैं। इसके अलावा माजरा चुंगी रेलवे फाटक से रेलवे रोड, रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए रेलवे ओवरब्रिज तक भी कई स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। ब्रह्मचारी रोड, ऑटो मार्केट, अंगूरी देवी धर्मशाला की ओर भी कहीं कहीं लाइटें खराब है।

माजरा चुंगी से रेलवे ओवरब्रिज रेवाड़ी रोड तक भी लाइट खराब

विभाग ने माजरा चुंगी से रेलवे ओवरब्रिज रेवाड़ी रोड, ओवरब्रिज से तुलाराम चौक तक भी कई लाइट खराब पड़ी हैं। माजरा चुंगी, रेलवे ओवरब्रिज तथा कैंची मोड महेंद्रगढ़ के प्रवेश द्वार हैं। प्रवेश द्वार के अंदर घूसते ही अंधेरा छा जाता है। इससे पता लग जाता है कि महेंद्रगढ़ शहर में प्रवेश किया जा चुका है।

शहर की स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने के लिए 15 लाख रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। मरम्मत का काम भी शुरू हो चुका है। कैंची मोड़ की तरफ रविवार को लाइट भी ठीक की गई हैं। जल्द ही सभी लाइट की मरम्मत करवाई जाएगी।

रमेश सैनी, चेयरमैन, नगरपालिका।

Leave a Reply