बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे ट्रैक पर विद्युत ट्रेन का संचालन शुरू

महेंद्रगढ़ । बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया महेंद्रगढ़ रेलवे ट्रैक पर विद्युत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। पहले ट्रेन 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस विद्युत इंजन से संचालित की गई है। यह ट्रेन बुधवार की रात 11:35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी, जो वीरवार सुबह 1:40 बजे महेंद्रगढ़ पहुंचेगी। वहीं 12458 का संचालन वीरवार से होगा। अभी गाड़ी के समय और स्पीड में कोई फर्क नहीं पड़ा है। गाड़ी पहले के समय अनुसार ही चलती रहेगी। जल्द ही अन्य गाड़ियां भी विद्युत इंजन से संचालित होंगी।

बीकानेर मंडल पर कुल 1780 रूट किलोमीटर का इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिस के पूर्ण होने के बाद बीकानेर मंडल के सभी रेल मार्गों पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें संचालित होंगी। इससे समय की बचत और प्रदूषण मुक्त ट्रेन संचालन हो सकेगा।

गाड़ी का यह रहेगा समय
गाड़ी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला से रात 11:35 बजे चलती है, जो रेवाड़ी 12:55, महेंद्रगढ़ 1:40, सादलपुर 3:25, चुरू 4:15 तथा बीकानेर सुबह 7:25 बजे पहुंचती है। वापसी में गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर से रात 10:30 बजे चलती है जो चुरू 1:10 बजे, सादलपुर 2:05 बजे, महेंद्रगढ़ 3:17, रेवाड़ी 4:25, दिल्ली कैंट 5:37 तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला 6:05 बजे पहुंचती है।

2017-18 के आम बजट में की थी केंद्र सरकार ने घोषणा

केंद्र सरकार की पूरे देश में इलेक्ट्रिक लाइन की योजना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने 2017-18 के आम बजट में इस रेलवे ट्रैक को विद्युतीकरण करने की घोषणा की थी। इसके लिए 288.38 करोड़ रुपये की राशि बजट में मंजूर की थी। रेलवे बोर्ड की ओर से जनवरी 2019 में काम शुरू कर दिया था। यह काम अब पूरा हो चुका है।

समय की बचत के साथ प्रदूषण भी होगा कम
इलेक्ट्रिक इंजन चलने से बीकानेर मंडल को काफी फायदा होगा। बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम महेशचंद केवलिया ने बताया कि डीजल के मुकाबले में बिजली सस्ती पड़ती है। इलेक्ट्रिक ट्रेन की रफ्तार भी डीजल इंजन से तेज है। इनकी स्पीड में भी अंतर होता है, जिससे गंतव्य को जाने के लिए समय भी कम लगेगा। दूसरा प्रदूषण भी नहीं होगा। अभी तो गाड़ी निधार्रित समय और स्पीड पर ही चलेगी।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!