रेवाड़ी में कंपनी के अंदर जिंदा जला युवक, रोबोट से टकरा कर बॉयलर में गिरा

रेवाड़ी । रेवाड़ी जिले के औद्योगिक एरिया बावल स्थित एक कंपनी में काम करने वाले युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। युवक रात के वक्त कंपनी में ड्यूटी पर था। इसी दौरान रोबोट से टकराने के बाद वह बॉयलर (भट्‌ठी) में गिर गया। कुछ सेकेंड के अंदर ही पूरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई। बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नाइट शिफ्ट में कर रहा था ड्यूटी
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा बावल के सेक्टर-5 में एक कंपनी अलाइव्हील बनाती है। कुछ दिन पहले ही इस कंपनी में यूपी के खेड़ी जिला निवासी महीताब (21) ने नौकरी शुरू की थी। महीताब गुरुवार की रात कंपनी में नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर गया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वह कंपनी में रोबोट से टकरा गया और फिर बॉयलर में जा गिरा।

बॉयलर में गिरकर जिंदा जला
बॉयलर में एलुमिनियम को गलाया जाता है। महीताब के बॉयलर में गिरने के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण उसे नहीं बचाया जा सका और महीताब की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस तुरंत कंपनी पहुंची। हालांकि काफी देर तक पुलिस को कंपनी के ही गेट पर रोके रखा।

इसके बाद पुलिस कंपनी के अंदर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बावल सरकारी अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया है। पुलिस ने हादसे की सूचना महीताब के परिजनों को भी दे दी। परिजनों के पहुंचने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!