नारनौल । वरिष्ठ नागरिक संगठन एवं न्यूरो स्पाइन फिजियोथैरेपी अस्पताल नारनौल के संयुक्त तत्वावधान में 10 सितंबर को सुबह 9.30 बजे शहर के किला रोड स्थित संगठन के कार्यालय में फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन किया जाएगा। संगठन के महासचिव मुखराम सैनी ने बताया कि इस कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सक अशोक मीना अपनी टीम के साथ गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, जोड़ों का दर्द, सायटिका, चेहरे का लकवा, एडी का दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव तथा सर्वाइकल की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की फिजियोथैरेपी कर उन्हें परामर्श देंगे। संगठन के प्रधान दुलीचंद शर्मा ने बताया कि शिविर में आधुनिक मशीनों से रेंज ऑफ मोशन, सरफेस मशीन से मसल्स पावर, रीढ़ की हड्डियों की दबी हुई नसों की जांच की जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक संगठन 10 सितंबर को लगाएगा फिजियोथैरेपी कैंप
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.