बाबा जयरामदास धर्मशाला में आठ दिवसीय रासलीला का हुआ शुभारंभ

  • रासलीला लोकनाट्य का एक प्रमुख अंग है – डॉ मनीष यादव

महेंद्रगढ़ 2 सितंबर । शहर के करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में देर रात्रि 9 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर आठ दिवसीय रासलीला का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आप पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष यादव थे जिन्होंने दीप प्रज्वलित करने के पश्चात रिबन काटकर रासलीला का उद्घाटन किया तथा रासलीला की आयोजक कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ मनीष यादव को राधाकृष्ण का स्मृति चिन्ह एवं पटका भेंट किया गया।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में बताया की रासलीला लोकनाट्य का एक प्रमुख अंग है जिसमें राधा कृष्ण की प्रेम क्रीड़ाओं को दर्शाया गया है। इसमें आध्यात्मिकता की प्रधानता रहती है जिसका मूलाधार सूरदास तथा अष्टछाप के कवियों के पद और भजन होते हैं जिनमें संगीत और काव्य का रस तथा आनंद दोनों रहते हैं।

बाबा जयरामदास सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य मुकेश मेहता एवं विवेक मेहता ने बताया आज 1 सितंबर से 8 सितंबर तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में वृंदावनधाम से पधारे स्वामी कन्हैयालाल दत्ता एण्ड पार्टी के द्वारा रासलीला दिखाई जाएगी।

धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि इस शहर के सभी भक्तों द्वारा आयोजित इस आठ दिवसीय रासलीला कार्यक्रम के दौरान श्री गोपेश मेहता, विवेक मेहता, शिवरतन मेहता, सुरेश राजस्थानी, मुकेश मेहता ,सुभाष झूकिया ,मुकेश झूकिया,हरिराम मेहता आदि भक्त विशेष रूप से प्रबंधन कार्य की देखभाल करेंगे ।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!