महेंद्रगढ़ । नगरपालिका ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे खाली करवाने के लिए 261 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया। दुकानदारों को बरामदे खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। अगर इसके बाद बरामदे खाली नहीं हुए तो नगरपालिका स्वयं बरामदों को खाली करवाएगी।
नगरपालिका ने शहर के बीच में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया हुआ है। कॉम्प्लेक्स में चार अलग-अलग फेज में लगभग 261 दुकानें हैं। इनमें 29 शोरूम भी शामिल है। कॉम्पलेक्स के बाहर दस फुट का बरामद बनाया गया हुआ है। यह बरामद ग्राहक एवं लोगों के आवागमन के लिए बनाया गया था। परंतु दुकानदारों ने बरामदों के अंदर पिछले 25 वर्षों से कब्जा किया हुआ है। कई दुकानदारों ने तो फर्नीचर सेट किया हुआ तो कई ने पक्का कर लिया है। दस फुट बरामदे पर अतिक्रमण करने के बाद भी दुकानदार दस फुट रोड पर अतिक्रमण करते हैं। इससे बाजार में चौड़ी सड़कें गली में परिवर्तित हो जाती है। अतिक्रमण को खत्म करने के लिए कॉम्पलेक्स के दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया। जो दुकानें बंद पड़ी थीं या दुकानदार नोटिस नहीं ले रहे थे उनकी दुकानों के बार चस्पा कर दिया गया है।
यह जारी किया नोटिस
शॉपिंग कॉम्पलेक्स के जिन दुकानदारों ने दुकान के बाहर आम रास्ते या रोड पर अतिक्रमण किया हुआ है। वो अपना सामान तीन दिन के अंदर हटा लें। इसके बाद नपा सख्त कार्रवाई करेगी। दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया जाएगा और जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसके खर्चे के जिम्मेदार वो स्वयं होंगे। अतिक्रमण से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन बाजार में रोड जाम की स्थिति बनी रहती है।
मार्च में भी जारी किए गए थे नोटिस
नपा की ओर से इसी साल के मार्च महीने में भी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था। उस समय दुकानदार एकत्रित हो पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के पास चले गए थे। पूर्व मंत्री ने नपा सचिव से फोन पर बातचीत कर उनको दो महीने का समय दिए जाने का आग्रह किया था। अब दिए गए समय को पांच महीने बीत गए लेकिन अब भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।
बरामदे में पटरी लगाने का लेते हैं किरायाबरामदे में पटरी लगाने का लेते हैं किराया
कई दुकानदार अपनी दुकान के बाहर पटरी लगवाने वाले से पांच से सात हजार रुपये किराया वसूलते हैं। इतना ही नहीं दुकान के बाहर खड़ी रेहड़ियों से भी किराया वसूल किया जाता है। कुछ दुकानें तो बंद रहती हैं लेकिन मालिक बंद दुकान के बाहर बरामदे में पटरी लगवाने वालों से किराया वसूल कर रहे हैं।
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नपा सख्त कार्रवाई करेगी।
प्रदीप कुमार, सचिव, नगरपालिका, महेंद्रगढ़।