परिवार पहचान पत्र पोर्टल में सदस्य जोड़ने का ऑप्शन खुला

नारनौल । परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में नए सदस्य नहीं जुड़ने से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। अब दोबारा से परिवार पहचान पत्र में सदस्य जुड़ना शुरू हो गए हैं। क्रीड विभाग द्वारा लगभग एक माह से यह ऑप्शन बंद कर रखी थी, जिसे अब दोबारा से शुरू कर दिया है। इससे सैकड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है।

खास तौर पर उन लोगों को खासी राहत मिली है, जिनके यहां दो माह के दौरान नए बच्चों ने जन्म लिया है और उनके नाम परिवार पहचान पत्र में जुड़ने से वंचित रह गए थे। अब ऐसे सभी बच्चों के नाम जोड़ने का काम अभिभावक करवा सकेंगे। इससे बच्चों से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ भी अभिभावकों को मिल सकेगा। प्रदेश में हर माह लगभग एक लाख से अधिक बच्चे पैदा होते हैं। ऐसे में नए सदस्य की ऑप्शन बंद होने के बाद नए पैदा होने वाले बच्चों के नाम परिवार पहचान पत्र में जोड़े नहीं जा पा रहे थे, लेकिन ऑप्शन शुरू होने के बाद काफी राहत मिलेगी।

बेरोजगार और गृहिणी व्यवसाय भी नहीं बदल रहा
परिवार पहचान पत्र में पिछले दो माह से व्यवसाय की ऑप्शन में बेरोजगारी और गृहिणी व्यवसाय में बदलाव नहीं हो रहा है। किसी का रोजगार खत्म होने के बाद यदि वह बेरोजगार का ऑप्शन भरता है तो वह अप्रूव नहीं हो रहा है। इसी प्रकार से महिला यदि गृहिणी करवाना चाहती है तो वह ऑप्शन भी काम नहीं कर रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे जोड़े नए सदस्य
आप स्वयं या सीएससी के माध्यम से यह काम करवा सकते हैं। इसमें सबसे पहले आपकी परिवार पहचान पत्र की आईडी खोली जाएगी। इसमें ओटीपी मांगा जाएगा। ओटीपी वेरिफाई होने के बाद आपकी पीपीपी आईडी खुल जाएगी। इसमें काॅर्नर पर एड मेंबर का ऑप्शन दिया गया है। इस पर क्लिक करते ही आपने जिसका नाम जोड़ना है, उसकी जानकारी मांगी जाएगी। यह पूरी जानकारी भरने के बाद उसे सेव पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सदस्य जुड़ जाएगा।

Leave a Reply