महेंद्रगढ़ , विनीत पंसारी। शहर के करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर चल रही आठ दिवसीय रासलीला के दूसरे दिन शनिवार रात्रि की रासलीला में बृज की दानलीला दिखाई गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माहेश्वरी ग्रुप के चेयरमैन श्री संजय अग्रवाल एवं श्रीमती रामा अग्रवाल सपरिवार थे जिन्होंने भगवान गणेश जी का पूजन करने के पश्चात रिबन काटकर दूसरे दिन की रासलीला का उद्घाटन किया ।
वृंदावन धाम के गोविंद गोपाल लीला संस्थान से पधारे स्वामी कन्हैया लाल शर्मा दत्तात्रेय एंड रासलीला पार्टी के द्वारा दिखाई गई दूसरे दिन की रासलीला में बृज की दानलीला का वर्णन करते हुए दिखाया गया कि भगवान कृष्ण गोपियों को रोककर माखन का दान मांगते हैं तो गोपियां उन्हें मना कर देती है।

जब भगवान कृष्ण अपने मित्र मधुमंगल पांडे को बुलाते हैं तो गोपियां कृष्ण को पत्ते तोड़कर लाने को कहती है। जब भगवान कृष्ण पत्ते तोड़ने जाते हैं तो सभी गोपिया मधुमंगल पांडे को पीटकर चली जाती है। तब भगवान कृष्ण को मालूम होता है तो वह उन गोपियों की बहन का रूप बनाकर उनके पास जाते हैं और अपना माखन का दान वसूल कर अपने मित्र मधुमंगल पांडे का बदला लेते हैं। इस सुंदर और हास्यरस के दृश्य को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं भरपूर सराहना की ।
इस अवसर पर बाबा जयरामदास सेवा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी मुकेश मेहता,विवेक मेहता, गोपेश मेहता, शिवरतन मेहता, रीना बंटी, सुरेंद्र बंटी, सुरेश राजस्थानी , सुभाष झूकिया , मुकेश झूकिया, हरिराम मेहता, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, आशीष शर्मा, विक्की मेहता, अर्चना मेहता, कुसुम मेहता , पुष्पा मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।