कई दिनों से अटका लाइसेंस पासिंग का कार्य हुआ शुरू

महेंद्रगढ़ । लघु सचिवालय में पिछले कई दिनों से अटका लाइसेंस पासिंग का कार्य वीरवार से शुरू हो गया। पहले दिन पसिंग करवाने वालों की काफी भीड़ रही। एसडीएम हर्षित कुमार ने पहले दिन 80 लाइसेंस की पासिंग की। उसके बाद भी काफी फाइलें बची हुई हैं। एसडीएम के अनुसार प्रतिदिन पासिंग कर यह पेंडिंसी समाप्त कर दी जाएगी।

पहले क्लेरिक्ल स्टाफ 42 दिन की हड़ताल पर चले गए थे, उसके बाद एसडीएम जी-20 कार्यक्रम में ड्यूटी लग गई थी। इससे एसडीएम संबंधित कार्य पासिंग, डुप्लीकेट लाइसेंस, लाइसेंस का नवीनीकरण, लर्निंग लाइसेंस का कार्य रुका हुआ था। पासिंग की लगभग 400 फाइलें रुकी हुई थीं। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा था।

दिल्ली पुलिस की भर्ती के लिए लाइसेंस मांगा गया है, तो वो युवा सबसे अधिक परेशान हो रहे थे। बुधवार को एसडीएम ने फिर से चार्ज लेने पर वीरवार को दो महीने से पेंडिंग चल रही पासिंग के लिए युवाओं की भीड़ रहीं। एसडीएम ने पहले दिन 80 फाइलों की पासिंग की। इस दौरान पासिंग के लिए आए युवाओं से चौपहिया और दोपहिया वाहन चलवा कर देखा गया।

एसडीएम ने बताया कि पहले मंगलवार और शुक्रवार को पासिंग की जाती थी लेकिन अब फाइलें अधिक आने और बीच में कार्य बाधित होने की वजह से मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन पासिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस भर्ती के युवाओं को पासिंग में प्राथमिकता दी जा रही है ताकि उनको किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बचे हुए कार्य पर भी फोक किया जाएगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!