महेंद्रगढ़ में भैंस व्यापारी से लूटे 78 हजार, अपनी बहन को रुपए देने जा रहा था व्यापारी

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के गांव खेड़ी के एक भैंस व्यापारी से हजारों रुपए कैश व मोटरसाइकिल छीन ली। व्यापारी अपनी बहन को पैसे देने के लिए जा रहा था। कनीना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379-A IPC के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं लगा है।

गांव खेड़ी निवासी सुनील ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह भैंसों का व्यापार करता है। 18 सितंबर को वह अपने गांव खेड़ी से मोटरसाइकिल पर अपनी बहन के पास गांव कपूरी जा रहा था। वह करीब 12:30 बजे ककराला अंडरपास के पास पहुंचा तो एक युवक ने उसकी मोटरसाइकिल को हाथ दिया। उसने अपनी मोटरसाइकिल रोक ली फिर उसने पूछा कहां तक जाओंगे। उसने कहा कि वह भी थोड़ी आगे तक चलेगा, उसे भी बैठा लो। फिर वे दोनों मोटरसाइकिल से चल दिए।

सुनील ने बताया कि पीछे बैठे युवक ने किसी के पास मोबाइल फोन से बात की। 15-20 मिनट में जैसे ही हमने ककराला अंडरपास क्रॉस किया तो सड़क पर 2 लड़के पीछे से एक बाइक पर आए। दोनों लड़कों ने अपनी मोटरसाइकिल को उसकी मोटरसाइकिल के आगे लगा दी।

तभी पीछे बैठे युवक ने उसे पकड़कर उसकी जेब से 78 हजार रुपए कैश और उसकी मोटरसाइकिल छीन ली। इसके बाद वे युवक वहां से फरार हो गए।

Leave a Reply