भव्य कलशयात्रा से हुआ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का शुभारंभ

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में आज 21 सितंबर बृहस्पतिवार को हरिद्वार से पधारे श्रीश्री 1008 स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में एक भव्य कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का शुभारंभ किया गया।

श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति द्वारा आयोजित इस कलशयात्रा के मुख्य यजमान श्री दिनेश गर्ग एवं श्री मुकेश मेहता सपरिवार थे गुरु जी के द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण को समिति के प्रधान मुकेश मेहता के सिर पर रक्खी तत्पश्चात मुख्य यजमान दिनेश गर्ग व रितु गर्ग ने भागवत को अपने सिर पर रखकर कलश यात्रा में साथ साथ चले तथा इसके अतिरिक्त सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के निर्धारित सभी यजमान भी श्रीमद्भागवत पुराण को बारी-बारी से अपने सिर पर रखकर कलशयात्रा में शामिल हुए।

श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान एवं कथा प्रबंधक मुकेश मेहता ने बताया कि यह कलशयात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंची जिसमें 321महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर अपने सिर पर कलश उठाए हुए गाजे बाजे के साथ झूमती हुई चल रही थी जबकि श्री श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज भी एक घोड़ा बग्घी में सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे ।

बाजार में जगह-जगह भक्तों द्वारा गुरु महाराज का भव्य स्वागत किया गया और फूलों की वर्षा की गई ।इस दौरान भक्तों के द्वारा जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था भी की गई। यात्रा के कथा स्थल पर वापिस पहुंचने पर गुरु जी महाराज ने कलश यात्रा का महत्व बताया ओर कहा कि सनातन धर्म में कलश सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। जो भी भक्त कलश यात्रा में चलता है उसके जीवन में भी सदैव सुख समृद्धि और सफलता साथ चलती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कलश यात्रा में शामिल होना चाहिए।

बाबा जयरामदास धर्मशाला में आयोजित यह श्रीमद्भागवत कथा दिनांक 21 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी जिसमें श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज के द्वारा प्रतिदिन सायं 4बजे से सायं 7 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करवाया जाएगा तथा 28 सितंबर को प्रातः 8:15पर हवन पूजन एवं गुरु पूजा से कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया जाएगा।

कथा से पूर्व आज प्रातःकाल के समय निकली गई इस कलश यात्रा के दौरान संजय अग्रवाल, कैलाश शर्मा पाली, हरिराम मेहता, नरेश गोयल चेयरमैन, सुशील शर्मा, सुरेंद्र बंटी, शिवरतन मेहता, पवन नांगलिया, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,राजेंद्र पोपली, विवेक मेहता,सतीश बोहरा,रामप्रकाश शर्मा, अनिल कनोड़िया ,शिवचरण सर्राफ, राजेश गुप्ता, धर्मपाल शर्मा, श्री मोहन वशिष्ठ, कुलदीप शर्मा, रत्न लाल, अरविंद खेतान, पुरषोत्तम अग्रवाल,सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!