नारनौल में राशन डिपो पर CM फ्लाइंग रेड

  • 19.7 क्विंटल गेहूं व 38 किलो चीनी कम मिली, डिपो सील, केस दर्ज

नारनौल । नारनौल में कैलाश नगर स्थित एक राशन के डिपो पर सीएम फ्लाइंग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस राशन डिपो पर कई अनियमितताएं मिली। खाद एवं आपूर्ति विभाग की ओर से डिपो होल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शहर थाना प्रभारी को लिखा गया है। वहीं विभाग द्वारा डिपो पर ताला भी लगा दिया गया है।

रेवाड़ी रोड पर कैलाश नगर स्थित एक सस्ते राशन की सरकारी दुकान पर अनियमितताएं पाए जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम ने खाद एवं आपूर्ति विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान कैलाश नगर स्थित राशन के डिपो की एक पीओएस मशीन का मिलान किया गया तो उपलब्ध राशन से उसमें 19.7 क्विंटल गेहूं तथा 38 किलो चीनी कम पाई गई।

गेहूं में चीनी कम पाए जाने पर खाद एवं आपूर्ति विभाग की सब इंस्पेक्टर कविता कुमारी ने शहर थाना में एक शिकायत देकर राशन डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि डिपो धारक ने राशन वितरण प्रणाली में गड़बड़ की है। इसलिए इस डिपो धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

खाद एवं आपूर्ति विभाग की ओर से डिपो के बाहर तालाबंदी भी कर दी गई। इस मौके पर सीएम फ्लाइंग से एएसआई सचिन, एचसी अजय, एचसी, सुनील और एएसआई कर्मपाल के अलावा सीआईडी से एएसआई संदीप उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!