दुकान पर जाने की बात कहकर निकली महिला हुई लापता, पति ने 3 लोगों पर छिपाने का लगाया आरोप

नारनौल । नारनौल में थाना निजामपुर के अंतर्गत आने वाले एक गांव से एक विवाहित महिला गायब हो गई। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को राजस्थान के अलवर के रहने वाले 3 लोगों ने कहीं छुपा कर रखा हुआ है।

नांगल शालू के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी गत दिवस सुबह 9:30 बजे दुकान पर जाने का नाम लेकर घर से गई थी। इस दौरान वह किसी कार्य के लिए मुंबई गया हुआ था। उसकी पत्नी जब शाम तक नहीं आई तो उसके पिता ने कई जगह पूछताछ की। उसके मोबाइल पर भी संपर्क करना चाहा, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।

उसे शक है कि उसकी पत्नी को राजस्थान के अलवर निवासी कंवरपाल के अलावा नरेंद्र और विमला ने कहीं छुपा कर रखा हुआ है, क्योंकि कुछ दिन पहले भी इन्होंने ऐसा ही किया था। तब उसकी पत्नी ने उससे संपर्क कर बुलाया। इसके बाद वह उनके पास से उसकी पत्नी को लाया था।

Leave a Reply