प्राइवेट स्कूल में लाखों का गबन, चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज

रेवाड़ी । नंगली परसापुर के प्राइवेट स्कूल में लाखों का गबन करने व गार्ड के साथ मारपीट करते हुए स्कूल का रिकॉर्ड चोरी करने के आरोपी में एक टीचर सहित चार लोगों के खिलाफ बावल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दर्ज शिकायत में दिल्ली के कापसहेड़ा निवासी लाकेंद्र यादव ने बताया कि उसका नंगली परसापुर में स्कूल है। स्कूल में मोहन शेखावत को टीचर रखा हुआ था। स्कूल की जिम्मेदारी कोरोना के बाद वही संभाल रहा था। कुछ दिन पूर्व उसे इस बात का पता चला कि 132 बच्चों की फीस को लेकर गबन किया गया है। फीस के साथ-साथ स्कूल में 40 से 50 लाख रुपए तक का गबन किया गया है। लोकेंद्र ने आरोप लगाया कि बच्चों की फीस अभिभावको से मोहन शेखावत, प्रिति चौहान व प्रिंयका खनेजा ने अपने खुद के अकाउंट में जमा करा ली। 27 सितंबर को उसे सूचना मिली कि मोहन शेखावत ने कुछ और लोगों के साथ स्कूल में आकर गार्ड के साथ हाथापाई करते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया। स्कूल में घुसकर सीसीटीवी कैमरो के तार हटा दिए। इन लोगों ने स्कूल का रिकॉर्ड चोरी कर लिया।

गोली चलने की अफवाह से बच्चों को डराया

लोकेंद्र ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने परीक्षा दे रहे बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए गोली चलने की अफवाह फैलाई। इससे बच्चों में भगदड़ मच गई। कई बच्चों को चोटें भी आई हैं। टीचर्स के बार-बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी शेखावत और उसके साथी मनमानी करते रहे। महेश के गले में रस्सी डालकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने लोकेंद्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर इस मामले में आरोपियों से संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply