रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली ट्रेनों का समय बदला, कल से 33 गाड़ियों की समय सारणी बदल जाएगी

रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली ट्रेनों की समय सारणी में कल से बदलाव हो जाएगा। रेलवे की तरफ से 33 ट्रेनों में 1 अक्टूबर से नई समय सारणी लागू की गई है। रेवाड़ी ही नहीं, बल्कि उत्तर पश्चिम रेलवे के करीब-करीब सभी स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। रेवाड़ी से होकर जाने वाली 15 ट्रेनों का समय 5 मिनट बदला गया है।

श्री माता-वैष्णों देवी-कटरा एक्सप्रेस में 1 घंटा 15 मिनट का बदलाव
रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक 1 घंटे 15 मिनट का बदलाव गाड़ी संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अहमदाबाद चलने वाली ट्रेन के समय में हुआ है। यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती थी, जो अब 1 अक्टूबर से 6 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। इसके अलावा भिवानी-मथुरा सुबह 7 बजे की बजाए 7:55 रवाना होगी।

वहीं जयपुर-बठिंडा ट्रेन सुबह 10:30 बजे की बजाए 10:50 पर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के PRO कैप्टन शशि किरण के अनुसार NWR पर 198 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में 65 मिनट तक की बचत होगी। इनमें से कुछ ट्रेन रेवाड़ी से होकर भी चलती हैं। सफर का समय बचने से यात्रियों को सहूलियत होगी।

ऑनलाइन भी देखें नया समय
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से गाड़ियों के संचालन समय में परिवर्तन को ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पूर्व एसएमएस 139, वेबसाइट www.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com पर गाड़ी का समय जांच सकते हैं। इसके अलावा रेलवे की तरफ से नई समय-सारणी का बोर्ड 1 अक्टूबर से रेवाड़ी जंक्शन पर भी लगा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!