नारनौल में वर्कशॉप से सवा लाख का स्कैनर हुआ चोरी, SP के हस्तक्षेप से दर्ज हुआ केस

नारनौल में एक कार वर्कशॉप में चोरी की घटना सामने आयी है।यहां काम करने वाला एक युवक वर्कशॉप में रखी हुई कार स्कैनर मशीन चोरी कर ले गया। इस मशीन की कीमत करीब सवा लाख रुपए है। मशीन चोरी होने की सूचना वर्कशॉप के मालिक ने एसपी को दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं वर्कशॉप के मालिक का आरोप है कि तीन बार थाने में शिकायत देने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया था।

रेवाड़ी रोड पर यदुवंशी स्कूल मोड़ के पास गांव निवाजनगर के कृष्णकांत ने ऑटो कार केयर के नाम से एक वर्कशॉप खोली हुई है। इस वर्कशॉप में 5 से 6 कर्मी काम करते हैं। इनमें से एक कर्मी राजस्थान के अलवर जिले के नौगांव निवासी राहुल वर्कशॉप में रखी कार स्कैनर मशीन चोरी कर ले गया। वर्कशॉप के मालिक कृष्णकांत के अनुसार यह मशीन लैपटॉप जैसी होती है।

इस मशीन द्वारा स्कैन कर के इंजन में आए हुए फाल्ट को चेक किया जाता है। उन्होंने बताया कि मशीन चोरी होने की शिकायत उसने 3 बार थाने में दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद परेशान होकर उसने अपनी शिकायत एसपी को दी। एसपी को शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!