महेंद्रगढ़ में 40 महीने बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किया हत्या का मामला दर्ज

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के गांव कोथल कलां में 40 महीने पहले मिले शव के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक महीला सहित चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
मिली जानकारी के अनुसार गांव कोथल कलां निवासी संदीप पुत्र महेंद्र (20) आईटीआई में पढाई करता था। 15 मई 2020 की शाम को वह अपनी बाइक लेकर घर से गया था। उसके बाद वह रात को घर पर नहीं लौटा था। परिजनों ने उसकी इधर- उधर तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। 16 मई 2020 को नदी के किनारे वाटर सप्लाई के पास उसकी बाइक खड़ी मिली जबकि उसका शव 1.5 किलोमीटर उनके खेत की डोली के साथ लगती पंचायत भूमि पर पड़ा मिला।

परिजनों का आरोप था कि उसकी हत्या की गई है। इसकी शिकायत 20 मई 2020 को पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की। पिता महेंद्र का आरोप था कि उसके बेटे की हत्या गांव की लड़की अनूप, उसके पित विनय निवासी मनेठी, जिला रेवाड़ी, ननदोई पवन कुमार निवासी गांव पाल, गजेंद्र निवासी कोथल कलां ने षडयंत्र के तहत हत्या कर दी। जब पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने हाई कोर्ट की शरण ली। वहां उन्होंने अपनी याचिका दाखिल की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!