रेवाड़ी । रेवाड़ी में सिंचाई विभाग के एक जूनियर अभियंता (JE) के बेटे का अपहरण हो गया। संदिग्ध हालत में लापता हुए बच्चे की पहले परिजनों ने हर संभव तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगने पर खोल थाना पुलिस को शिकायत देकर किडनैपिंग का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस टीमों ने रातभर बच्चे की तलाश की। इसी बीच रात 12 बजे बच्चा दिल्ली कैंट स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला है।
सुबह पिता के साथ PTM में गया था
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव लुहाना विलासी विनय कुमार सिंचाई विभाग में जूनियर अभियंता (JE) के पद पर कार्यरत हैं। उनके दो बच्चे हैं। एक बड़ा लड़का 7वीं कक्षा में नांगल-मूंदी स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। रविवार को स्कूल में PTM (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) थी। जिसमें शामिल होने के लिए खुद विनय कुमार भी गए थे। इसके बाद वे किसी काम से रेवाड़ी आ गए।
घर से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ
विनय कुमार के पास पत्नी का फोन आया कि उनका 14 वर्षीय बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। आसपास उसकी तलाश भी की, लेकिन पता नहीं चल पा रहा है। विनय कुमार ने इससे संबंधित शिकायत तुरंत डायल-112 पर दी। पुलिस की टीम उनके घर पहुंची।
देर शाम तक बच्चे की तलाश की गई, लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं लग पाया। विनय ने शिकायत में कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारे बच्चे को किसी ने किडनैप किया।
दिल्ली कैंट स्टेशन पर मिला
खोल थाना पुलिस ने विनय की शिकायत पर किडनैपिंग का केस दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। इसके साथ ही संभावित ठिकानों पर बच्चे की तलाश में पुलिस टीमें भी रवाना की गई हैं। रात करीब 12 बजे बच्चा दिल्ली कैंट स्टेशन के पास मिला है। किसी पैसेंजर ने बच्चे को जीआरपी के हवाले किया। बच्चा ट्रेन से दिल्ली तक पहुंचा। जीआरपी ने इसकी सूचना तुरंत रेवाड़ी पुलिस को दी। इसके बाद बच्चे को रेवाड़ी लेकर आया गया। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे का अपहरण कर लेकर जाया गया या फिर बच्चा खुद ही ट्रेन में बैठकर दिल्ली तक पहुंचा। बच्चे की आज काउंसलिंग कराई जाएगी।