रोहतक । रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में आज तृतीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। इसमें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को मेडल दिए। उनके साथ रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे।
इससे पहले कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना के दिशा निर्देशन में गुरुवार को दीक्षांत समारोह की फाइनल रिहर्सल की गई। अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए थे।
अब देखें छात्राओं को सम्मानित करने के फोटो…

छात्रा को मेडल पहनाकर सम्मानित करते हुए राज्यपाल।

राज्यपाल छात्र को सम्मानित करत हुए।

मेडल लेने के बाद छात्र राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और अन्य के साथ।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और अन्य के साथ छात्र फोटोशूट करवाते हुए।
19 विद्यार्थियों को मेडल
19 विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का तृतीय समारोह है। फाइनल रिहर्सल में विद्यार्थियों को बताया कि उन्हें किस प्रकार डिग्री लेनी है व समारोह के दौरान क्या-क्या कार्यक्रम होंगे।
जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2022 व 2023 के बीच में अपनी अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पोस्ट डॉक्टोरल कोर्स, डीएम, एमसीएच की है, उन्हें डिग्री देकर सम्मानित किया गया।