नारनौल । नारनौल के अटेली-कनीना चौक पर हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसके जीजा के बयान पर पुलिस ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शव काे नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी गई शिकायत में यूपी के हाथरस निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह यहां पर टाईल पत्थर लगाने का काम करता है। गत दिवस वह कनीना से अटेली काम देखने के लिए आया था। वह अपने साले कृष्ण कुमार के इंतजार में कनीना अटेली चौक के फ्लाईओवर के नीचे खड़ा हुआ था। इस दौरान उसका साला कृष्ण अपनी बाइक लेकर कनीना की तरफ से आया।
वहीं इसी समय एक व्यक्ति नारनौल की ओर से तेज गति से अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर आया। उसने कृष्ण कुमार की बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर एक बार रुका, फिर वहां से फरार हो गया। आने जाने वाले व्यक्तियों ने लिफ्ट देकर घायल को सीएचसी अटेली पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था के चलते हुए नारनौल रेफर कर दिया।
नारनौल से वे उसे पीजीआई रोहतक ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद वह डेड बॉडी लेकर नारनौल के नागरिक अस्पताल आ गए। जहां पर डॉक्टरों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिए है।