रोहतक पीजीआई में पेड़ से लटका मिला शव, मृतक के हाथ पर बंधी थी पट्टी

रोहतक । देश के गृहमंत्री के आगमन के चलते वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रोहतक पुलिस की बुधवार सुबह उस समय परेशानी बढ़ गई, जब जिले में दो जगह शव मिले। पीजीआई के डेड हाउस के पास जहां पेड़ से एक युवक का शव लट़का मिला। उसके हाथ पर पट्टी बंधी थी। ऐसे मृतक पीजीआई में दाखिल कोई मरीज हो सकता है। जबकि कलानौर के खेरड़ी मोड़ पर पुल के नीचे लहूलुहान हालत में युवक का शव मिला। किसी भी मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

पीजीआई में उपचार के लिए दाखिल युवक ने आत्महत्या की
सुबह छह बजे पीजीआई थाना प्रभारी प्रमोद गौतम को सूचना मिली कि पीजीआई में जहां शवों का पोस्टमार्टम कराए जाते है, वहां पर पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ है। पुलिस व एफएसएल एक्स्पर्ट डॉक्टर सरोज दहिया मौके पर पहुंची। फंदा परने से बनाया गया था। 30 वर्षीय मृतक ने लोअर व टीशर्ट पहन रखी थी। शव को नीचे उतार गया। मृतक के शरीर पर पट्टी बंधी थी। आशंका है कि पीजीआई में उपचार के लिए दाखिल युवक ने आत्महत्या की है।

थाना प्रभारी का कहना है कि पीजीआई प्रबंधन से उन मरीजों की सूची मांगी है तो बिना बताए लापता हो गए। उधर, कलानौर थाना प्रभारी रमेश का कहना है कि सुबह सात बजे सूचना मिली कि खेरड़ी पुल के नीचे लहूलुहान हालत में एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा युवक का सिर दीवार से टकराया हुआ था। साथ ही चीभ बाहर निकली मिली। युवक की मौत, हत्या या हादसा, यह तो पोस्टमार्टम के बाद पता लग सकेगा। पास पानी की बोतल भी पड़ी थी।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!