सीआरपीएफ से रिटायर्ड बुजुर्ग स्वागत पहले बुढ़ापा पेंशन बनाने वाले का स्थान पूछने के बहाने से सोने की अंगूठी निकाल कर फरार हुए बदमाश

जींद। सीआरपीएफ से रिटायर्ड व्यक्ति से पहले बुढ़ापा पेंशन बनाने वाले स्थान के बारे में पूछा फिर बीड़ी का धुआं मार कर सोने की अंगूठी निकाल कर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बाराकला निवासी वीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सीआरपीएफ से सेवानिवृत्ति सब इंस्पेक्टर है। वह कार्य वंश गांव मनोहरपुर बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार युवक ने उसे बुढ़ापा पेंशन बनाने वाले स्थान के बारे में पूछा। कुछ दूरी पर जाकर फिर से इशारा कर बुला लिया। जब वह बाइक सवार व्यक्ति के पास पहुंचा तो उसने बीड़ी लगाई हुई थी, जिसका धुआं उसने उसके चेहरे पर मारा। इस दौरान पीछे से दो व्यक्ति और आ गए। धुएं के कारण उसका सर चकराने लगा। पीछे से आए दोनों व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया और गिरने से बचाया। इस दौरान बाइक सवार व्यक्ति आगे की तरफ निकल गया जिस पर व्यक्ति भी बाइक सवार को पकड़ने की बात कह कर उसके पीछे चले गए, जब उसने अपने हाथ को संभाला तो उसकी उंगली से सोने की अंगूठी गायब थी।

सदर थाना पुलिस ने वीर सिंह की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!