नारनौल । नारनौल में इन दिनों सांडों से शहरवासी परेशान हैं। इनकी वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। गत रात भी शहर के होंडा चौक पर सांडों की लड़ाई हो गई। सांड लड़ते हुए दुकान तक चले गए, जिससे इसके शीशे भी टूट गए। दुकानदार व उसमें बैठे ग्राहक भी बाल बाल बचे। बाद में लोगों ने सांडों को वहां से भगाया। दुकानदार को इससे अच्छा खास नुकसान हुआ है।
लोगों ने पानी डाल-डाल कर छुड़वाया
नारनौल में होंडा चौक के पास रात के समय सांडों ने कई देर तक लड़ाई की। लड़ाई से किसी को नुकसान ना हो जाए। इसलिए आसपास के दुकानदारों ने सांडों पर कई देर तक पानी भी डाला, लेकिन फिर भी सांड नहीं माने तथा लड़ाई करते-करते एक दुकान में जा घुसे। इसके बाद वहां पर उपस्थित दुकानदारों ने फिर से पानी डालकर उन सांडों को वहां से भगाया।
होंडा चौक पर रात के समय सांड आपस में लड़ाई करते-करते एक सैलून में जा घुसे। इसके कारण सैलून की दुकान में लगा में गेट का शीशा पूरी तरह टूट गया। इससे दुकानदार को करीब 40 से 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वही दुकान पर बैठा दुकानदार केवल कुमार तथा दो-तीन अन्य लोग बाल बाल बच गए।
नारनौल शहर में पिछले कुछ दिनों से सांडों का कहर हो रहा है। एक सप्ताह पूर्व एक सांड द्वारा मोहल्ला नई सराय में करीब 7 से 8 लोगों को घायल कर दिया गया था। जिनमें से एक व्यक्ति को इलाज के लिए जयपुर भी रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि राजू प्रजापत नमक व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं 2 सप्ताह पूर्व पुरानी सराय में दिनेश नमक व्यक्ति को भी सांडों ने घायल कर दिया था। इससे दिनेश के हाथ टूट गए थे।