महेंद्रगढ़ में तीन दुकानों खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का छापा; खोया, पनीर, और रसगुल्ला के भरे सैंपल

महेंद्रगढ़ । त्योहारी सीजन पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का मिलावट करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी का अभियान जारी है। महेंद्रगढ़ में शहर की तीन मिठाई की दुकानों व गोदामों पर विभाग की टीम ने छापेमारी कर सैंपल भरे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि अभियान अभी जारी है। अभी तक शहर में तीन दुकानों व गोदामों से मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं। सैंपलों को लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply