रेवाड़ी । अपराध अनुसंधान शाखा की टीम ने गोल्डन विला में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1.90 लाख रुपये, तीन लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, दो टैब, एलसीडी टीवी व अन्य सामान बरामद किया है। एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है।
सीआईए को सूचना मिली थी कि गोल्डन विला में कुछ लोग साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम ने सर्च वारंट लेकर मौके पर जाकर दबिश दी। वहां नारनौल निवासी अनिल, सुरेश, रामभगत, हेमंत, साहिल व पानीपत निवासी आबिद क्रिकेट मैच एलसीडी पर देखकर सट्टा लगाने का कार्य कर रहे थे।
पुलिस ने सभी आरापियों को मौके पर ही काबू कर लिया। उनके कब्जे से 2 एलसीडी टीवी, लैपटॉप, चार्जर व अन्य सामान बरामद करने के साथ-साथ वहां रखी 1.90 रुपये नकदी भी कब्जे में ले ली। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी भी जब्त कर ली। सभी आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।