रेवाड़ी में भारतीय स्टेट बैंक में आग से मचा हड़कंप, दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

रेवाड़ी । भारतीय स्टेट बैंक की सरकुलर रोड मुख्य शाखा में रविवार सुबह आग लग गई। इससे बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, जिससे बैंक में बड़ा नुकसान होने से बच गया। बैंक में लगे फायर सिस्टम से ही कर्मचारियों ने आग पर काबू पाते हुए फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

बैंक परिसर की ऊपरी मंजिल से सुबह के समय धुआं निकलने लगा। वहां मौजूद बैंक के गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गर्इं, लेकिन इससे पूर्व बैंक के सुरक्षा गार्डों ने अग्निशमक यंत्रों से आग पर काबू पा लिया। बैंक के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। ऐसा माना जा रहा है कि बैंक के प्रथम तल पर फाइबर की फिटिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।

आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।

बैंक में रहता है करोड़ों रुपये कैश

एसबीआई की मेन ब्रांच में पूरे जिले के बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कैश जमा होता है। बैंक में करोड़ों रुपये कैश होता है। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो इससे आग भयंकर रूप धारण करते हुए करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा सकती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!