भिवानी । भिवानी ई-रिक्शा में बैठी छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले की ई रिक्शा चालक व अन्य लोगों द्वारा खूब धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि भिवानी शहर के बावड़ी गेट क्षेत्र से एक छात्र रोज शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए जाती थी और मनचला युवक से रोज परेशान करता था। लेकिन गुरूवार की सुबह छात्रा अपने पिता के दोस्त की ई रिक्शा में सवार होकर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में मनचले युवक ने ई-रिक्शा में बैठी छात्रा को देखकर हाथ देकर रिक्शा को रुकवाया और उसमें बैठ गया।

जिसके बाद व छात्रा से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। शहर के हांसी गेट नजदीक छात्रा ने इसकी शिकायत ई रिक्शा चालक से की तो युवक चलती रिक्शा से कूद गया और भागने लगा। यह देख आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ा और फिर उसकी खूब धुनाई की। युवक को सबक सिखाने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और मनचले युवक को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाना पहुंची।