महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ की गौशाला रोड शरबती अस्पताल के पास लेक्चर घर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने रसोई घर की खिड़की के ऊपर रोशनदान तोड़कर घुस गए। हजारों रुपए का कैश,मोबाइल फोन,एटीएम कार्ड,कैंटीन कार्ड व डॉक्यूमेंट ले गए। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की हरकत कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पीड़ित विक्रम यादव लेक्चरर सरकारी कॉलेज में पड़ता है। शिकायत में बताया कि फिलहाल वह गौशाला रोड शरबती अस्पताल के पीछे भानाराम की कॉलोनी में मकान बनाकर रह रहा है। 3 नवंबर की रात्रि को चोर हमारे घर में रसोई घर की खिड़की के ऊपर रोशनदान तोड़कर घुस गए।
जब हमने घर का सामान चेक किया तो पता चला कि 34500 कैश,2 मोबाइल फोन जिसमें सिम नहीं थी। उसकी गाड़ी ब्रेजा की चाबी ले गए गाड़ी को खोलकर सामान चेक किया लेकिन गाड़ी नहीं ले जा सका,5 एटीएम कार्ड जिसमें,3 एचडीएफसी बैंक व 2 एसबीआई बैंक के थे। एक पर्स जिसमें पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,2 कैंटीन कार्ड व 4000 रुपए कैश चोरी कर ले गए, टोटल 38500 रुपए।
दूसरे मकान का भी ताला तोड़ा
चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए व उसका सामान बरामद करवाया जाए। उनके पड़ोस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उसमें रात्रि लगभग 2.27 पर चोरी की घटना को चोर ने अंजाम दिया। विक्रम यादव लेक्चरर के अनुसार चोर जब गली में एंट्री की तो सबसे पहले उसने बिजली के खंभे से लाइट को बंद किया। उसी के नजदीक एक मकान का ताला तोड़कर उसमें खड़ी गाड़ी का एक शीशा तोड़ा लेकिन चोर वहां से खाली हाथ बाहर आया क्योंकि वह बुक्स का गोदाम था।

चोरों ने रसोई घर की खिड़की के ऊपर रोशनदान तोड़कर घर के अन्दर घुस गए।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
इसके बाद उसने हमारे घर की तरफ हाथ में लोहे की रोड व मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ सीसीटीवी कैमरे में आता हुआ दिखाई दिया। लोहे के दरवाजे के ऊपर से घर में एंट्री कर रसोई घर के रोशनदान को तोड़कर घर में एंट्री की और पूरे घर में तलाशी ली परिवार के सदस्य कमरों में सो रहे थे।