महेंद्रगढ़ । नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र में नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर एक नए मोड्यूल सिटिजन लॉगइन को लाइव किया गया है। इसके बाद प्रदेशभर के नागरिकों को परिवार पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की जानकारी, त्रुटी में सुधार करवाने लिए अब सीएससी पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे स्वयं अपने आधार कार्ड नंबर या फैमिली आईडी के जरिए परिवार पहचान पत्र की सत्यापित जानकारी को देख सकते हैं। इसके अलावा त्रुटी होने पर सुधार के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस नए मॉड्यूल में ओटीपी फील्ड में बदलाव किया गया है। इससे हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही सीएससी सेंटरों पर भीड़ कम होगी।
इन मामलों में मिलेगी मदद
यह विशेष रूप से ऐसे मामलों में सहायक होगा, जिसमें किसी नागरिक (परिवार का मुखिया) की मृत्यु हो गई है और उनका मोबाइल नंबर सक्रिय नहीं है, परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उसको परिवार पहचान पत्र में उन्हें मृत के रूप में चिन्हित करना होता है। नए मोड्यूल द्वारा लोग परिवार पहचान में विभिन्न फील्ड के सत्यापन की जानकारी देख सकते हैं। जिनमें जन्मतिथि, बैंक अकाउंट, जाति, दिव्यांग, इनकम, ऑक्यूपेशन आदि शामिल हैं। इसके साथ-साथ परिवार पहचान पत्र में यदि किसी जानकारी में बदलाव के लिए सुधार को दर्ज किया गया है तो उसे नए मोड्यूल में ही करेक्शन मोड्यूल स्टेटस के जरिए स्टेट्स जांच सकते हैं। वृधावस्था पेंशन प्रोएक्टिव मोड़ के जरिए स्वत: बनाई जा रही है। इसके लिए नागरिक का परिवार पहचान पत्र में आय, जन्मतिथि एवं बैंक अकाउंट का सत्यापन होना अनिवार्य है।