हरियाणा में 14 HCS अफसरों के नए पद सृजित : ट्रेनिंग करते ही 43 को मिली पोस्टिंग; कमल को CM के CPS का OSD बनाया

चंडीगढ़ । हरियाणा में 14 HCS ऑफिसर्स के लिए 14 नए पद सृजित किए गए हैं। इन पदों के साथ ही 43 पदों पर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद HCS ऑफिसर्स को सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। सरकार की ओर से देर रात इसकी लिस्ट जारी की गई।

कमल चौधरी को सीएम के मुख्य प्रधान सचिव (CPS) आरके खुल्लर का ओएसडी नियुक्त किया गया है। इस लिस्ट में 11 ऐसे अफसर हैं, जिन्हें फील्ड की नियुक्ति सरकार के द्वारा दी गई है।

यहां देखिए ऑर्डर…

Leave a Reply