परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर नया विकल्प : अंजान, शादीशुदा और तलाकशुदा के कट सकेंगे नाम, शपथ पत्र लगाना होगा साथ

परिवार पहचान पत्र में नई-नई दिक्कतों के साथ उनके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत अब परिवार पहचान पत्र में नाम काटने का विकल्प भी दे दिया गया है। इसके तहत परिवार पहचान में जुड़े किसी अंजान व्यक्ति, बेटे या बेटी के शादी होने या तलाक होने पर भी नाम कटवाए जा सकेंगे। नाम कटवाने के लिए संबंधित कागजात भी जमा करवाने होंगे।

यदि परिवार पहचान पत्र में किसी अंजान व्यक्ति का नंबर जुड़ा है तो उसे सीएससी के जरिए आवेदन करना होगा और इसके लिए एक शपथ पत्र भी साथ लगाना होगा। इसमें बताना होगा कि संबंधित व्यक्ति उनके परिवार से नहीं है। उसके बाद क्रीड विभाग उस शपथ पत्र के आधार पर नाम काटेगा। इसी प्रकार से यदि परिवार में किसी बेटा या बेटी की शादी हो गई है और वह अलग रहता है तो उसका नाम भी कट जाएगा।

इसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट लगाना होगा। ऐसे ही तलाकशुदा को भी सीएससी से आवेदन करते समय तलाक के कागजात साथ में लगाने होंगे। इसके बाद क्रीड टीम जांच कर नाम काटेगा। इससे काफी लोगों को राहत मिलेगी। खास लाभ उन्हे होगा जोकि लंबे समय से इन ऑप्शन के आने का इंतजार कर रहे थे।

परिवार के सदस्यों के नाम अलग करने के लिए भी दिया गया ऑप्शन
फैमिली आईडी पोर्टल पर स्प्लिट (अलग-अलग) का ऑप्शन काफी समय से आ रहा है, लेकिन अब तक यह काम नहीं कर रहा था। लेकिन अब इसने काम करना शुरू कर दिया है। अब अलग-अलग बिजली कनेक्शन होने पर परिवार के सदस्य अलग किए जा सकेंगे।

ऐसे करें फैमिली आईडी से अलग

  • सबसे पहले आपको फैमिली आईडी पोर्टल पर स्प्लिट फैमिली पर क्लिक करना है।
  • आपको अपनी फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको फैमिली आईडी अलग करने का कारण बताना है।
  • अब आपको अलग करने वाले सदस्य का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको ओटीपी सत्यापन करना है।
  • फिर बिजली कनेक्शन नंबर दर्ज करना है।
  • बिजली कनेक्शन से केवाईसी होने के बाद आपकी फैमिली आईडी अलग हो जाएगी।
  • फैमिली आईडी अलग होने के बाद फैमिली आईडी पर मुखिया के साइन करवा कर पोर्टल पर अपलोड जरूर करें।

अधिकारी के अनुसार

क्रीड विभाग झज्जर के मैनेजर योगेश ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में कुछ नए ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें अंजान, तलाकशुदा और शादीशुदा होने पर सदस्यों को अलग-अलग किया जा सकेगा। साथ ही स्प्लिट का ऑप्शन भी आ चुका है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!