भिवानी में HTET के लिए 15 परीक्षा केंद्र : 4507 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, सेंटरों के पास फोटोस्टेट की दुकानें बंद; धारा 144 लागू

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा आज प्रदेशभर में HTET लेवल 3 (PGT) की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। प्रदेशभर में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 76 हजार 339 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। एग्जाम शाम 3 बजे से शुरू होकर साढ़े 5 बजे तक चलेगा। परीक्षा सेंटरों में एंट्री का समय 12:50 से शुरू होकर 2 बजे तक है।

भिवानी की बात करें तो परीक्षा के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 4507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू रहेगी व फोटोस्टेट की दुकान इन क्षेत्रों पर परीक्षा के दौरान बंद रहेगी। पुलिस द्वारा जिले में परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने के लिए 06 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस के द्वारा शहर में 4 नाके लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को आने जाने में कोई बाधा न हो इसके लिए नया बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

परीक्षा से 2 घंटे 10 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा
बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि सेंटर के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान की डेटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में केन्द्र/विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

डॉ. वीपी यादव ने बताया कि परीक्षार्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिन्ट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना है तथा वैसी ही रंगीन फोटो जोकि ऑनलाइन फार्म के दौरान प्रयोग में लाई गई थी, प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर वैसी रंगीन फोटो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर केंद्र पर जमा करवाना आवश्यक है।

कंट्रोल रूम बना चुका बोर्ड
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टाफ, केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक अमला अथवा परीक्षा के लिए किसी भी अन्य ड्यूटी पर नियुक्त व्यक्ति की परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है अथवा परीक्षा की पवित्रता भंग करने मे संलिप्तता पाई जाती है ताे उनके खिलाफ भी शून्य सहनशीलता की नीति के तहत सख्ती से विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा चुका है, जिसके हैल्पलाईन नम्बर 01664-254302, 254304, 254601 व 254604 तथा वॉट्सअप नं० 8816840349 रहेंगे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!