महेन्द्रगढ़ । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश में कहा कि समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना इसको रोकने में महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजको की सराहना की।
विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एड्स रोकने में मदद करने हेतु शपथ ली।
विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत यादव ने प्रतिभागियों को एड्स के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि एड्स के संक्रमण को रोकन के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार व यूथ रेडक्रॉस इकाई के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल भी उपस्थित रहे।
प्रो. दिनेश चहल ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व एड्स दिवस की थीम समुदायों को नेतृत्व करने दें रखी गई है। जिसका तात्पर्य है कि हम सब एक साथ मिलकर इस घातक बीमारी को रोक सकते हैं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एम.फार्म. के हर्ष गोस्वामी ने प्रथम, इंटीग्रेटेड बीए.बीएड. की हिमांशी ने द्वितीय तथा सूर्यांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में रसायन विज्ञान विभाग के तेजस्वी व इंटीग्रेटेड बीए.बीएड. की रंजना को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में रोवर एवं रेंजर, यूथ रेड क्रॉस तथा एनएसएस स्वयंसेवकों सहित विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने प्रतिभागिता की।