हरियाणा के इस जिले में एनआईए ने 10 महीने में की तीसरी बार रेड

नारनौल । आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ को लेकर 21 फरवरी 2023 को पहली बार एनआईए की टीम ने गैंगस्टर सुरेन्द्र उर्फ चीकू के व उसके साले के घर पर रेड की थी। इसके बाद टीम गैंगस्टर चीकू को अपने साथ ले गई थी जो अभी तक तिहाड़ जेल में बंद है। जांच के दौरान टीम ने हरियाणा और राजस्थान में बेनामी जमीन के कागजात, शराब के व्यापार से सम्बंधित कागजात, एक लैपटॉप और एक मोबाइल भी जब्त किया था।

इसके बाद 4 मार्च को फिर एनआईए की टीम नारनौल पहुंची और गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के रिश्तेदारों के नाम उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच कर दी। जिसमें सुरेंद्र उर्फ चीकू के रिश्तेदारों के नाम कोठी और 31 कनाल जमीन शामिल है।

आज सुबह एनआईए की टीम गैंगस्टर चीकू के साथी नरेश उर्फ नरसी सरपंच के घर पहुंची है। बताया जा रहा है कि जयपुर में चीकू के जमीन के काम को लेकर टीम जांच कर रही है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!