सैनिक स्कूल रेवाड़ी में प्रवेश परीक्षा के लिए 16 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

  • 21 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा

महेंद्रगढ़ । सैनिक स्कूल रेवाड़ी में कक्षा छह व नौवीं में वर्ष 2024-25 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी। इसमें प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र 16 दिसंबर तक  https://exams.nta.ac.in/aissee/ वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार के ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित प्रणाली पर होगी।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि प्रवेश के लिए कक्षा छह के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2014 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच पैदा हुए लड़के व लड़कियां कक्षा छठी में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे।

इसी प्रकार कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए आयु सीमा 31 मार्च 2024 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच जन्मे लड़के व लड़कियां कक्षा 9 में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। 

उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 650 रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 500 रुपए होगी।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान सैनिक स्कूल रेवाड़ी में प्रवेश के लिए कक्षा छठी में लगभग 80 सीटें (लड़कों के लिए 70 व लड़कियों  के लिए 10 सीटें), कक्षा नौवीं में 45 सीटें (लड़ाकों के लिए 41 व लड़कियों के लिए 4 सीटें) उपलब्ध होने की संभावना है।  सीटों की वास्तविक संख्या उत्तीर्ण होने वाले कैडेटों की संख्या के आधार पर भिन्न हो सकती है।

उन्होंने बताया कि 67 प्रतिशत सीटें उस राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के निवासियों के लिए आरक्षित हैं जहां सैनिक स्कूल स्थित है। 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। गृह राज्य व केंद्र शासित प्रदेश और अन्य राज्य व केंद्र शासित प्रदेश कोटा की प्रत्येक श्रेणी के भीतर, सीटें आरक्षित की गई है न।

उन्होंने बताया कि 15 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के लिए 7.5 प्रतिशत और

केंद्रीय सूची के अनुसार गैर क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) से संबंधित अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए 27 प्रतिशत सीटें हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सैनिक स्कूल में 49.50 प्रतिशत सीटें उपरोक्त तर्ज पर आरक्षित हैं।  गृह राज्य व केंद्र शासित प्रदेश और अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के कोटे की शेष 50.50 प्रतिशत सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।

अन्य राज्य व केंद्र शासित प्रदेश” कोटा में प्रत्येक श्रेणी में योग्यता के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जो किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के लिए श्रेणी में रिक्तियों की अधिकतम 25 प्रतिशत सीमा के अधीन होंगी। उदाहरण के लिए यदि अन्य राज्य व केंद्रशासित प्रदेश सामान्य श्रेणी में 10 सीटें हैं, तो किसी एक राज्य को 3 से अधिक सीटें आवंटित नहीं की जाएंगी, यानी, 10 का 25 प्रतिशत या 2.5 को 3 तक पूर्णांकित किया जाएगा। प्रत्येक सैनिक स्कूल की कक्षा छठी में  कुल रिक्तियों का 10 प्रतिशत या 10 सीटें, जो भी अधिक हो, लड़कियों के लिए आरक्षित हैं।

अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर क्रीमी लेयर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी), भारत सरकार की वेबसाइट www.ncbc.nic.in पर महीने के पहले दिन उपलब्ध अन्य पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची के अनुसार होगा।  AISSEE के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  केवल इस सूची में आने वाले उम्मीदवार ही श्रेणी कॉलम में ओबीसी (एनसीएल) का उल्लेख कर सकते हैं।  इन उम्मीदवारों को निर्धारित आय मानदंडों को पूरा करना भी आवश्यक है।  राज्य व केंद्र शासित प्रदेश सूची के ओबीसी उम्मीदवार जो ओबीसी-एनसीएल (केंद्रीय सूची) में नहीं हैं, उन्हें ओबीसी-एनसीएल श्रेणी नहीं चुननी चाहिए।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!