- अगस्त 2022 में गांव बुचावास की धर्मशाला से गांव कैमला में शिफ्ट हुआ था बिजली निगम कार्यालय
महेंद्रगढ़। करीब 16 माह बाद एक बार फिर से सब डिवीजन कार्यालय गांव केमला से गांव बुचावास में शिफ्ट हो गया है। मंगलवार को गांव बुचावास के पंचायत भवन में सब डिवीजन के सभी अधिकारी बैठने शुरू हो जाएंगे।
बता दें कि मई 2021 में गांव बुचावास में नया सब डिवीजन बनाने की घोषणा की गई थी। सब डिवीजन बुचावास से महेंद्रगढ़ के 11 गांव व कनीना के 12 गांव जोड़े गए थे। नए भवन बनने तक गांव बुचावास की एक धर्मशाला को दो माह के लिए किराए पर लेकर सब डिवीजन ऑफिस शुरू किया गया था, लेकिन घोषणा सब डिवीजन कार्यालय के लिए जमीन की तलाश पूरी नहीं हो पाई। धर्मशाला मालिक की आपत्ति के बाद सब डिवीजन कार्यालय को गांव बुचावास से केमला शिफ्ट कर दिया था। करीब 16 माह सब डिवीजन कार्यालय गांव केमला में चलाया गया। अब ग्राम पंचायत की ओर गांव पंचायत भवन में सब डिवीजन के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है।
बुचावास में काम करने में हो रही थी परेशानी
सब डिवीजन कार्यालय में तैनात कर्मचारी बताते हैं कि विभाग की ओर से दो माह का समय लेकर धर्मशाला में सब डिवीजन कार्यालय बनाया गया था। दो माह बीत जाने के बाद धर्मशाला मालिक द्वारा समयावधि पूरी होने की बात कहकर ऑफिस शिफ्ट करने के लिए कहा जा रहा था। मालिक द्वारा अक्सर धर्मशाला खाली करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। धर्मशाला में कई तरह के धार्मिक व वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। कर्मचारी बताते हैं कि जिस दिन धर्मशाला में रात के समय कोई कार्यक्रम होता था तो कर्मचारियों को तीन बजे ही ऑफिस छोड़ना पड़ता था। अगले दिन जब ऑफिस में गंदी फैली हुई थी। जिससे सब डिवीजन ऑफिस का काम प्रभावित होता था।
ढाई साल में भी नहीं मिल पाई जमीन
मई 2021 में बुचावास सब डिवीजन की घोषणा की गई थी, लेकिन ढाई वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक सब डिवीजन के लिए विभाग को जमीन तक नहीं मिली है। ग्राम पंचायत की ओर कई जमीन का प्रस्ताव लिखकर बिजली निगम को सौंपा जा चुका हैंं। निगम के अधिकारियों की ओर से अप्रूव्ल के लिए उच्च अधिकारियों के पास भी भेजा जा चुका हैं, लेकिन अभी तक उच्च अधिकारियों का कोई जवाब नहीं आया है।
ग्राम पंचायत ने जताया आभार
गांव के सरपंच प्रवीन कुमार, अमरनाथ, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार, सतबीर सिंह, गोविंद सिंह ने बिजली निगम का आभार जताया है। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत की ओर से गांव सब डिवीजन कार्य खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कई गांवों को ग्रामीणों को अपने काम करवाने के लिए कैमला जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही थी। आसपास गांव के लोगों द्वारा पंचायत से जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जा रहा था। गांव बुचावास सब डिवीजन कार्यरलय शिफ्ट होने के बाद ग्रामीणों को काफी फायदा होगा।
बिजली निगम के एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि गांव कैमला से गांव बुचावास के पंचायत भवन में सारा सामान रखवा दिया गया है। कुछ फिटिंग का कार्य पेडिंग हैं। एक या दो दिन में सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। मंगलवार से बुचावास के पंचायत भवन में सभी कार्य शुरू होने की उम्मीद है।