महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ शहर के मुख्य मार्गों गली-मोहल्लों में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहने के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य मार्गों पर झुंड बनाकर घूमते आवारा पशुओं के कारण राहगीरों वाहन चालकों को हरदम हादसा होने की आशंका लगी रहती है। आवारा पशुओं के सड़कों पर जमावड़ा होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसमें कुछ वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से आवारा पशुओं की धरपकड़ के कोई प्रयास नहीं किए जाने के चलते आम शहरवासी का मार्ग पर आवागमन करना मुश्किल हो गया है।
आवारा पशुओं की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों शहरवासियों की ओर से कई बार नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर पालिका की हाउस की पहली बैठक में आवरा पशुओं को गोशाला में छोड़ने का प्रस्ताव पास हुआ था, लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी शहर से आवरा पशुओं को पकड़कर गोशाला में नहीं छोड़ा गया है।
आए दिन आवारा सांड लड़ते हैं बाजार में
पशुओं के आतंक पर रोक लगाने के लिए नगर पालिका के पास कोई ठोस योजना नहीं है। इसके अलावा पार्षद भी कोई कदम नहीं उठाते है। शहर के बाजारों में भारी संख्या में आवारा पशु व सांड घूमते देखे जा सकते है। ये पशु दुकानों पर रखे सामान को मुंह से गिराना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा परचून विक्रेताओं की दुकानों से भी सामान को मुंह में भरना शुरू कर देते है। यदि कोई दुकानदार इन पशुओं को भगाने का प्रयास करता है, तो उस पर हमला भी बोल देते हैं। व्यापारियों ने बताया कि आए दिन ये पशु आपस में लड़ पड़ते हैं तथा दुकानों के बाहर खड़े वाहनों पर गिर पड़ते हैं। ग्राहकों को भी काफी परेशानी होती है।
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
- तीन जनवरी 2022 को आइटीआई रोड पर आवारा सांड ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को उठाकर पटक दिया तथा उनके साथ जा रहीं महिला को घायल कर दिया।
- 29 जनवरी 2020 को 70 वर्षीय अंगूरी देवी व उनके पोते 20 वर्षीय जतिन को सांड ने घायल किया।
- इसके अलावा शहर के एक व्यक्ति की सांड से हमले से मौत भी हो चुकी है।
- सीएम की रैली से पहले रैली स्थल का जायजा लेने गए एक पटवारी को सांड उठाकर गाड़ी पर पटक दिया, जिससे पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
- पिछले साल सब्जी मंडी में आवारा सांड ने एक सब्जी आढ़ती को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके अलावा इसी दिन बस स्टैंड की पार्किंग में दो आवारा सांड की आपस में झगड़ा होने से एक सांड गंभीर रूप से घायल हो गया था।
- पिछले साल मोहल्ला तिवाड़ियों में आवारा सांड ने एक बुजुर्ग को उठाकर फेंक दिया था, जिससे बुजुर्ग की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
- करीब तीन पहले शहर के आजाद चौक पर आवारा सांड ने एक छात्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।