- यादव बोले- खैरात में नहीं मिलती नौकरी, मेहनत करो
रेवाड़ी । हरियाणा के गांव-गांव में चल रही BJP की विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए मंत्री, विधायक सहित तमाम नेता जनता के बीच पहुंचकर सरकार के खूब गुणगान कर रहे है। इसी तरह रेवाड़ी के गांव बुढ़ाना में जब ये यात्रा पहुंची तो हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
डॉ. अरविंद यादव बुढ़ाना गांव के लोगों की पेंशन की सूची पढ़ रहे थे। तभी उनके सामने एक युवती पहुंच गई और भाषण के बीच ही कहा कि सर हमें राशन कार्ड नहीं जॉब चाहिए। लाल-गुलाबी राशन नहीं, हर घर में नौकरी चाहिए। ग्रुप-D की नौकरी का क्या हुआ।
गांव बुढ़ाना में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव।
यादव बोले- खैरात में नहीं मिलती नौकरी
वीडियो में डॉ. अरविंद यादव ने कहा कि नौकरियां सरकार की लिमिटेशन है। मोदी जी ने कितनी सारी योजनाएं बना रखी है। अपने पैरों पर खड़े हो। सरकार की मदद चाहिए तो चलो। नौकरियों के भरोसे जो लोग रहेंगे उसमें कंपटीशन है। साथ ही उसमें मेहनत करो। जो बच्चे मेहनत कर रहे है, उन्हें इस सरकार में नौकरी मिल रही है। नौकरी खैरात में किसी को भी नहीं मिलेगी। हरियाणा बनने के बाद आज तक इतनी नौकरियां नहीं मिली होगी, जितनी मनोहर सरकार ने पिछले 9 साल में दी है, लेकिन ये मेरिट के आधार पर दी है। सिफारिश पर किसी को नौकरी नहीं मिलती।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हर रोज एक विधानसभा के दो-दो गांवों को कवर किया जा रहा है। बुढ़ाना में डॉ. अरविंद यादव ने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं, जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।