हरियाणा की बेटी कैप्टन पूनम दिल्ली में शहीद, मरीज का इलाज करते समय तबीयत बिगड़ी

कैथल । हरियाणा के कैथल स्थित कलायत के गांव बालू की बेटी 29 वर्षीय कैप्टन पूनम रानी शहीद हो गई। वह पिछले करीब 6 साल से दिल्ली के आर्मी अस्पताल में एक चिकित्सक के रूप में कार्यरत थी। पूनम की आर्मी अस्पताल में मरीज का इलाज करते समय तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

बता दें कि पूनम रानी के पिता रामेश्वर फौजी ने भी सेना में अपनी सेवाएं दी हैं और वे पूर्व सैनिक हैं। पूनम रानी को दोपहर बाद उसके पैतृक गांव बालू में लाया जाएगा। इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूनम ​अविवाहित थी और उनका 8 फरवरी 2017 को भारतीय थल सेना में कैप्टन के पद पर चयन हुआ था।

दिल से संबंधित बताई जा रही बीमारी
जानकारी अनुसार कैप्टन पूनम रानी रविवार को अपने अस्पताल में एक मरीज का इलाज कर रही थी। उस समय उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद पूनम को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन अ​धिक दिक्कत होने के चलते उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है उसे दिल से संबं​धित कोई परेशानी हुई थी। इसके चलते ही उसकी मौत हुई है।

कैप्टन पूनम रानी की शहादत की सूचना के बाद गांव में माहौल गमगीन है। परिवार के लोगों सहित अन्य ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!