बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए चल रहे पंजीकरण शिविरों में लगभग 995 ने कराया पंजीकरण, लगभग 409 चिन्हित

नारनौल । जिला महेंद्रगढ़ के दिव्यांग जनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए चल रहे पंजीकरण कार्य के अंतिम दिन के कैंप का सोमवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दो लाभार्थियों को व्हीलचेयर वितरित की तथा दिव्यांग जनों की समस्याएं भी सुनीं।

डीसी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार 5 दिसंबर से यह कैंप विभिन्न खंडों में शुरू हुए थे जो आज संपन्न हुए हैं। अब तक जो भी दिव्यांगजन अपना पंजीकरण करवाने से वंचित रहे थे, उन्होंने भी आज अपना पंजीकरण करवाया। उन्होंने बताया कि अब तक चलाए गए इन शिविर में लगभग 995 दिव्यांगजनों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इनमें से लगभग 409 को चिन्हित किया गया। वहीं लगभग 800 नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। यह स्वास्थ्य जांच जयपुर हॉट अस्पताल की तरफ से निशुल्क की गई थी।
अब जल्द ही जिला रेडक्रॉस समिति व अरावली पावर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक सरोकार एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सौजन्य से बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
डीसी ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को) द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय के तत्वाधान में जिला महेंद्रगढ़ में दिव्यांगजनों के लिए यह बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण दिए जाएंगे। इसके लिए भारत सरकार की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अरावली पावर कंपनी लिमिटेड के सीएसआर योजना के सौजन्य से 1-10 करोड़ के बजट का निर्धारण किया गया है।
इस मौके पर जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव महेश गुप्ता तथा डॉ एसपी सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व नागरिक भी मौजूद थे।

Leave a Reply