नारनौल । भाजपा पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश का मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा होने के बाद सोमवार उनके समर्थकों ने शहर में रेवाड़ी रोड पर लड्डू बांटे गए। इस दौरान पटीकरा वासी पवन यादव ने लोगों को लड्डू बांटते हुए कहा कि भाजपा पार्टी ही ऐसी एकमात्र पार्टी है, जो धरातल से जुड़े हुए लोगों को पहचान सकती है। इसी का परिणाम है कि विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है।
मोहन यादव जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। वह अपने कार्य, मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव साल 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय में छात्र संघ के सह सचिव (एबीवीपी), साल 1984 में माधव विज्ञान महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष (एबीवीपी), साल 1988 में मध्यप्रदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री बने। इसके बाद साल 1989-90 में प्रदेश मंत्री और साल 1991- 92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री भी रहे हैं।
उन्होंने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित भाजपा पार्टी के शीर्ष नेताओ का आभार जताया है। इस मौके पर भावेश मित्तल, अनिल शर्मा, नवीन चौधरी मैनेजर, रामविलास, राकेश गर्ग सहित अनेक उनके समर्थक मौजूद थे।