नारनौल । नारनौल शहर के विभिन्न मार्गो में बने हुए अवैध स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए जी का जंजाल बन गए हैं। इन स्पीड ब्रेकरों के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शहर के अंदर की सड़कों पर यह स्पीड ब्रेकर अवैध रूप से बनाए गए हैं। जिसके कारण अब लोगों को इसे परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि कई जगह इतनी स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं कि इन रास्तों में से वाहन चलाना भी बड़ा मुश्किल हो गया है।
नगर परिषद द्वारा नारनौल में विभिन्न मार्गो पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर जिन पर रोज दुर्घटनाएं हो रही है, उन पर पेंट कराने व रात के समय चमकने वाली लाइटें लगाने के लिए अमर सिंह पार्षद वार्ड नंबर 22 की सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार की है।
उन्होंने श्रीमती कमलेश सैनी, चेयरपर्सन नगर परिषद नारनौल व श्रीमती वैशाली सिंह डीएमसी नारनौल से उनका अनुरोध है कि नारनौल नगर परिषद के क्षेत्र में जितने भी स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं, उन पर हर रोज दुर्घटनाएं हो रही है। इसलिए इन स्पीड ब्रेकरों पर पर सफेद रंग की पट्टी और रात के समय लाल रंगीन छोटे-छोटे सोलर पॉइंट लगवाएं ताकि हर रोज इन ना दिखाई देने वाले स्पीड ब्रेकरों पर हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
स्पीड ब्रेकर बनने से वैसे दुर्घटनाएं कम हो रही है, परंतु बिना निशान के अब यही स्पीड ब्रेकर ही दिखाई नहीं देने के कारण दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इसलिए इन स्पीड ब्रेकर पर निशान व रात कैसे में चमकने वाली लाइट अवश्य लगे ताकि दूर से पता चले कि आगे स्पीड ब्रेकर बना हुआ हैं।
अमर सिंह पार्षद ने कहा कि उन्हें नगर परिषद चेयरपर्सन व डीएमसी महोदया से आशा ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि वे इस पर अवश्य ध्यान देंगे और स्पीड ब्रेकर पर सफेद रंग की पट्टी और लाल रंग के छोटे-छोटे सोलर पॉइंट अवश्य लगवाएंगे।